हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा की तारीख भी आ चुकी हैं. HSSC Clerk Roll Number 19th अक्टूबर तक डाउनलोड किये जा सकते हैं. परीक्षा तिथि व सिलेबस का नोटिस हरियाणा एच्एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसको आप इस लिंक से सीधा डाउनलोड करके, PDF reader से पढ़ सकते हैं.
HSSC Clerk Result – Expected Cutoff Marks
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यकर्म तथा पैटर्न जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किये जायेंगे. परीक्षा पांच तारीखों में ली जायेगी. अभ्यार्थी ज्यादा होने की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है.
एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी किये जायेंगे. पहले प्रोविसिओनल एडमिट कार्ड जारी होंगे. जो विद्यार्थी, 22 अगस्त तक अपना प्रवेश पत्र प्रिंट करवा लेंगे उनकी संख्या के हिसाब से एच्एसएससी (HSSC) एग्जाम का schedule तयार करेगा. परीक्षा की तारीख तय होने के बाद अंतिम एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जायेंगे.
Exam Date | Admit Card Release Date | Roll Numbers |
---|---|---|
13-11-2016 | 7-11-2016 | 1510000001 to 1510175100 |
20-11-2016 | 14-11-2016 | 1510175101 to 1510347600 |
27-11-2016 | 21-11-2016 | 1510347601 to 1510519400 |
04-12-2016 | 28-11-2016 | 1510519401 to 1510700000 |
11-12-2016 | 05-12-2016 | 1510700001 – onwards |
परीक्षा सुबह और दोपहर की पालियों में आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट को हिदायत दी जाती है की परीक्षा की जगह पर एक घंटे पहले पहुँच जायें. 90 मिनट्स की यह परीक्षा निमंलिखित समय पर ली जाएगी:
- Morning Shift: 10:30 A.M to 12:00 Noon.
- Evening Shift: 3:00 P.M to 4:30 P.M.
विज्ञापन संख्या 10/2015 के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने दिसम्बर 2015 में क्लर्क की 4425 पोस्ट के लिए जारी की थी. बाद में दो बार भर्ती की संख्या बढाई गयी. इस भर्ती में 983 पद जनवरी महीने में add की गयी. बाद में मई के महीने में 718 नई पोस्ट भी add कर दी गयी. अब इस परीक्षा के आधार पर क्लर्क के 6126 रिक्त पद भरे जायेंगे.
जो परीक्षार्थी बाईस अगस्त तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नही करता उसको दोबारा कोई मौका नही मिलेगा और न ही ऐसा कोई बंदा एग्जाम में हिस्सा ले पायेगा. तो किसी भी हालत में 19 अक्टूबर तक अपना प्रोविसिओनल रोल नंबर जरुर प्राप्त कर लें. HSSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.hssc.gov.in से आप आसानी से अपना हॉल टिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
HSSC क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Leave a Reply
Reader Interactions