RKCL RSCIT टेस्ट 17 सितम्बर को लिया गया. हजारों उमीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. RS-CIT टेस्ट वर्धमान विश्वविद्यालय दवारा लिया गया.
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड यानि कि RKCL इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को एक सर्टिफिकेट प्रदान करता हैं. RS-CIT के बाद दिया जाने वाला सर्टिफिकेट विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं में मान्य होगा.
इस परीक्षा में लाखों उमीदवारों ने भाग लिया क्योकि किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए कंप्यूटर सर्टिफिकेट की मांग की जाती है जिसमे RSCIT परीक्षा दवारा लिया गया डिप्लोमा उमीदवारों के लिए बहुत लाभदायक होता है.
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 2008 में की गई. इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में IT शिक्षा के स्तर को बढ़ाना व लोगों को तकनिकी से जोड़ना है. RKCL के दवारा हर वर्ष 3 बार RS-CIT टेस्ट का आयोजन किया जाता है.
RKCL RSCIT 17 सितम्बर उत्तर कुंजी
VMOU ने 17 सितम्बर को RSCIT के लिए offline परीक्षा का आयोजन किया. इस बार की परीक्षा पहले से ज्यादा कठिन रही और छात्रों का कहना है कि 90% प्रश्न पुस्तकों (जो उनको तैयारी करने के लिए दी गई) से बाहर से लिए गए हैं.
Download RSCIT Answer Key
RSCIT परीक्षा चार अलग अलग सेट (A, B, C और D) में ली गई. यह परीक्षा कुल 100 अंको के लिए होती है जिसमे 30 अंक आन्तरिक मुल्यांकन के होते हैं जबकि 70 अंक लिखित परीक्षा के लिए दिए जाते हैं. RSCIT पेपर में कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमे सभी प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं.
RSCIT टेस्ट में पास होने के लिए उमीदवारों को 28 अंको की जरूरत होती है. इस पेपर को हल करने के लिए उमीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा के लिए RSCIT आंसर कुंजी एग्जाम के 2 से 3 दिन के अंदर अंदर जारी कर दी गयी है.
- RSCIT 17 सितम्बर परीक्षा की आंसर की – डाउनलोड करें.
RKCL RSCIT आंसर कुंजी vmou दवारा जारी की जाएगी. सभी उमीदवार जो RSCIT उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे हैं वे vmou की मुख्य वेबसाइट rkclvmou.ac.in से सभी ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्य वेबसाइट: http://www.vmou.ac.in
उत्तर कुंजी के लिए किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्शन केवल 24 सितम्बर तक ही जमा करवाया जा सकता है. ऑब्जेक्शन केवल ईमेल दवारा ही जमा करवाया जा सकता जो [email protected] पर ईमेल भेजकर सबमिट किया जा सकता है. अंतिम तिथि के बाद कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
सभी उमीदवार जो RKCL RSCIT के लिए नए आवेदन करना चाहते हैं वे RSCIT दवारा संचालित किसी भी सेंटर से अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं.
Leave a Reply
Reader Interactions